पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने कार्रवाई कर दो विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की 156 बोतल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एंटी नारकोटिक्स सेल टीम के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति छोटा बस अड्डा बिलासपुर के पास अवैध देसी शराब के साथ घूम रहा है। इस सूचना एक टीम का गठन किया। टीम ने माता कॉलोनी बिलासपुर वासी गौरव उर्फ भूरा पुत्र करमचंद को अवैध शराब की108 बोतल सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकारअपराध शाखा- 1 की टीम ने कपाल मोचन से एक व्यक्ति को अवैध शराब की 48 बोतल सहित गिरफ्तार किया।आरोपी की पहचान गांव चोराही वासी राममूर्ति पुत्र रणबीर सिंह के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। नशे को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देश अनुसार लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। यदि कोई नशा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी। वह लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं और नशे के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं।