हरियाणा में कल पंचायती चुनाव के पहले चरण में कुल 9 जिलों में चुनाव संपन्न हुआ जिसमें वोटर्स ने गांव के सरपंच और पांचों को गांव की कमान सौंपी है और चौधर की लड़ाई को लेकर हरियाणा में लड़ाई झगडे कई जगह से बड़ी घटनाएं भी सामने आई है..
वही दूसरी ओर बूथ कैपचरिंग व फर्जी वोट डालने के मामले भी सामने आ रहे हैं जिस बीच एक मामला कैथल जिले के पुंडरी कस्बे के अधीन आने वाले गांव सिरसल का है..
बताते चले की कल पूंडरी एरिया के गांव सिरसल में महिला प्रत्याशी सोमा देवी ने उसकी प्रतिद्वंदी ममता देवी को महज 16 वोटों से पराजित किया है..वहीं हारने वाली प्रत्याशी के समर्थकों ने विजेता प्रत्याशी की जीत पर कई सवाल उठा दिए..जिस बीच लोगों के आरोप है कि जितने वाले पक्ष ने गांव के विदेशों में बैठे युवाओं के नाम पर 100 से ज्यादा फर्जी वोट डाले गए हैं..
जिससे प्रत्याशी की फर्जी वोटों के आधार पर जीत हुई है..इस बात को लेकर देर रात तक दोनों पार्टियों के बीच जमकर हंगामा हुआ.. पुलिस की तरफ से विवाद बढ़ता देख सरकारी स्कूल का मैन गेट बंद कर दिया गया जिससे खफा होकर ग्रामीणों ने चुनाव संपन्न होने के बाद कागजों पर साइन नहीं किए…
गांव के सैंकड़ों लोगों का आरोप था कि जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने उनके समाज के विदेशों में बैठे युवकों के नाम पर फर्जी तरीके से वोटिंग की है। जिस कारण उनकी जीत हुई है।
इस मामले को लेकर जब जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैथल संगीता तेतरवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी यदि जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ लाजमी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी..