November 24, 2024
लिस द्वारा साइबर ठगों से बचने के लिए समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर आमजन को साइबर ठगों और उनकी कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया जा रहा है। साइबर ठगों ने ठगी करने के लिए नया तरीका इजाद किया है। ठग लोगों के मोबाइल पर बिजली बिल बकाया होने का मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। ठग द्वारा लोगों को विद्युत निगम के नाम से मैसेज भेजकर कनेक्शन काटने की चेतावनी देते हुए नंबर भेजकर उन पर कॉल करने के लिए कहा जाता है।
पुलिस ने बताया कि आमजन ऐसे मैसेज का जवाब ना दें और ना ही मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करें। यदि आपको ऐसा मैसेज प्राप्त होता है तो अपने नजदीकी बिजली विभाग में संपर्क करें। यदि आपके साथ साइबर ठगी हो जाती है तो तत्काल 1930 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। प्रार्थी अपनी शिकायत साइबर पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उसे आधिकारिक पोर्टल साईबरक्राईम.जीओवी.इन (द्धह्लह्लश्चह्य://ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ/) पर विजिट करना होगा।
किस तरह से करते हैं ठगी-
ठग कहीं से बिजली उपभोक्ता का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेते हैं और फिर उस पर एक अंग्रेजी भाषा में टेक्स्ट संदेश भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है प्रिय उपभोक्ता, आपकी बिजली आज रात तक बिजली विभाग द्वारा काट दी जाएगी, क्योंकि आपका पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ है। कृपया दिए गए नंबर पर तुरंत हमारे बिजली अधिकारी से संपर्क करें। धन्यवाद। इस संदेश को पढऩे के बाद बिजली उपभोक्ता घबरा जाता है और वो दिए गए नंबर पर मोबाइल से फोन मिला देता है।
उधर से ठग द्वारा उपभोक्ता को झांसे में लेकर बिजली बिल को अपडेट करने के लिए मोबाइल में एक (क्विक सपोर्ट, टीम व्यूअर या अन्य कोई भी) एप्लीकेशन जल्द से जल्द इंस्टॉल करने के लिए निर्देशित करता है और जब एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाती है तो निर्देशित कर एप्लीकेशन को रन करने के लिए कहता है। फिर उस एप्लीकेशन पर दिखने वाला कोड पूछता है और जब उपभोक्ता उस कोड को बता देता है तो वो उपभोक्ता का मोबाइल हैक कर उसके फोन से डाटा चुराकर अकाउंट से पैसा खाली कर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *