April 2, 2025
0A40E94C-85E5-4775-89E9-03BE3C550BE9

कल दिनांक 23.07.2021 को शाम के समय एएसआई बलवान सिंह की अध्यक्षता में सीआईए-01 की टीम अपराध रोकथाम हेतू घरौंडा के एरिया में मौजूद थी कि उसी समय जीटी रोड घरौण्डा से *एक व्यक्ति जितेंद्र उर्फ ढीला पुत्र मेवासिंह वासी हाट थाना सदर सफीदो जिला जींद* को शक के बिनाह पर रोककर पूछताछ की गई। जोकि पूछताछ में पुलिस टीम के सवालों का संतोषजनक जबाव नही दे सका। *जिसके पश्चात उसकी तलाशी लेने पर उसके लोवर की जेब से एक अवैध देशी पिस्तौल .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना घरौंडा में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में खुलासा

पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त पिस्तौल को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से खरीदकर लाया था। जिसके बल पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी व आरोपी की अन्य मामलों में भी संलिप्ता का पता लगाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *