दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है । दरअसल,उद्योग विहार फेस वन के प्लाट नंबर 257 में बिल्डिंग तोड़ने का काम कई दिनो से चल रहा था..जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग तोड़ने में लगे मजदूर इसी बिल्डिंग में ही रहते थे…
सोमवार की सुबह करीब पौने आठ बजे अचानक बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। जिसमें कई मजदूर दब गए। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, फायर विभाग, पुलिस की टीम ने राहत बचाव का कार्य करते हुए अबतक दो शव मलबे से निकाल चुकी है जबकि दो लोगों को जिंदा भी निकाला जा चुका है। मौके पर पहुंचे गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने घटना को लेकर जांच का आदेश दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ये बिल्डिंग ग्राउंड,फर्स्ट और सेंकेंड फ्लोर बनी हुई थी..जिसो तोड़ने का काम मकान मालिक करवा रहा था। सुबह हादसे के वक्त जोर की आवाज आई और बिल्डिंग मलबे में तब्दील हो गई। जिसके बाद आस पास अफरा तफरी मच गई। जिसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी गई और जिला प्रशासन तुरंत ही मौके पर पहुंच गया और बचाव कार्य में जुट गया।