April 21, 2025
fire pistol arms bullets

थाना छप्पर थाना क्षेत्र के गांव मुसिंबल में शनिवार की रात फायरिंग से हड़कंप मच गया। बाइक सवार बदमाशों ने गांव में ही रामकुमार की दुकान पर छह राउंड फायरिंग की। बाद में यह बदमाश एक चिट्ठी फेंककर गए। जिसमें लिखा था कि एक बार समझाने ते। इस बार तो गोली द्वार में लगरी।

जे इस गांव में काेई सरपंच बना तो गोली माथे पर बजेगी। लास्ट वार्निंग। इस घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस व सीआइए की टीमें रात को ही गांव में पहुंची और सुबूत जुटाए।

गांव मुसिंबल में सरदार सब्बी की दुकानें है। दुकानों के ऊपर ही उसने आवास बनाया हुआ है। यह दुकानें उसने किराये पर दे रखी है। फिलहाल वह विदेश में रह रहा है। इन दुकानों में ही रामकुमार ने कनफैक्शनरी की दुकान कर रखी है।

रात को वह दुकान बंदकर घर आ गया था। रात करीब साढ़े दस-पौने 11 बजे गोलियां चलने की आवाज ग्रामीणों को सुनाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *