हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा है कि एक अक्तूबर से बाजरे की खरीद अनाज मंडियों के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2350 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से शुरू हो जाएगी। इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा चुके हैं। कृषि मंत्री ने अनाज मंडियों में काम करने वाले आढ़तियों से अपील की है कि वे अपनी हड़ताल को खत्म कर बाजरे की खरीद को सुनिश्चित करें, ताकि प्रकृति की मार झेल रहे किसानों को कोई परेशानी ना आए। यह बात उन्होंने भिवानी में अपने निवास पर आम लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि एक अक्तूबर से बाजरे की खरीद प्रदेश भर की मंडियों, खेल ग्राऊंड, बड़े गांव व एफपीओ के माध्यम से करवाई जाएगी। किसानों को किसी भी परेशानी से ना गुजरना पड़े, इसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि इन दिनों मंडी के व्यापारी की हड़ताल चल रही है। सरकार ने इन व्यापारियों की सभी जरूरी मांगें मान ली है, ऐसे में वे अपील करते है कि व्यापारी अपनी हड़ताल जल्द से जल्द खत्म करें, ताकि बाजरे की खरीद में कोई परेशानी ना आए। उन्होंने यह भी कहा कि जब किसानों की फसल लगभग तेयार हो चुकी थी, इसी दौरान मौसम ने करवट बदली तथा किसानों की फसल बरसात के कारण भीग गई। ऐसे में किसान पहले से ही परेशान है। इसीलिए व्यापारी भाईयों को चाहिए कि वे हड़ताल को समाप्त कर बाजरे की खरीद में सरकार का सहयोग करें।
भिवानी जिला में बाजरा खरीद के बारे में जानकारी देते हुए मंडी सुपरवाईजर योगेश शर्मा ने बताया कि भिवानी जिला में भिवानी जिला में 9 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें ईशरवाल, भिवानी, पाजू, कैरू, जुई, लोहारू, बहल, तोशाम, सिवानी खरीद केंद्र शामिल है। दक्षिणी हरियाणा के जिला भिवानी में बाजरे का उत्पादन अधिक होता है। यह बाजरा मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से खरीदा जाएगा। किसान इसे सुखाकर लेकर आएं तथा उन्हे मंडी में खरीद के दौरान कोई परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री व उच्च अधिकारियों द्वारा बाजरा खरीद को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश उन्हे मिल चुके है।