फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयोजित रैली के मंच पर ओम प्रकाश चौटाला द्वारा विपक्षी दलों के नेताओं का एकत्रित कर थर्ड फ्रंट का आह्वान करना मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को केवल असहाय राजनीतिक दलों की खिचड़ी लग रही है जो अपने दम पर सत्ता हासिल नहीं कर सकते और इस तरफ फ्रंट का कुछ होने वाला नहीं है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज रोहतक में जैन संत गुरु सुदर्शन जी महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे वही उन्होंने ऐलान किया कि बरसात से खराब हुई फसलों की दो-तीन दिन में स्पेशल गिरदावरी शुरू हो जाएगी और उसके बाद मुआवजा दिया जाएगा
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि थर्ड फ्रंट कोई नई बात नहीं है। जब भी चुनाव आते हैं तो ऐसे असंतुष्ट राजनीतिक दल जिनको लगता है कि सत्ता में उनकी भागीदारी नहीं है वे इकट्ठा होने का प्रयास करते हैं। यह प्रयास पहली बार नही हो रहा है, हर बार इस तरह के थर्ड फ्रंट की बात उठती रहती है लेकिन थर्ड फ्रंट दूर की बात सेकंड फ्रंट में भी ऐसे राजनीतिक दल नहीं पहुंच पाते हैं और इस बार भी इनके यही हाल होने वाला हैं। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जो अपने विचार और नीतियों को लेकर आगे चल रही है वह थर्ड फ्रंट की तो बात दूर कांग्रेस में भी नहीं है। इस प्रकार की राजनीतिक दलों की खिचड़ी बनाने का कोई अर्थ नहीं निकलता है। यह तो कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा भानमति का कुनबा जोड़ा वाली कहावत पर काम कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश में 17000 अध्यापकों की भर्ती जल्द की जा रही है और इस साल के अंत तक सभी अध्यापकों की भर्ती कर ली जाएगी। जहां तक बरसात की वजह से जलभराव की स्थिति है उसको लेकर सरकार हमेशा काम करती रहती है और समय-समय पर विकास के कार्यों में गति लाई जाती है। उन्होंने कहा की फिलहाल हुई बरसात से जो फसलों को नुकसान हुआ है उसके लिए स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिए गए हैं और दो-तीन दिन में स्पेशल गिरदावरी का काम शुरू हो जाएगा और नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।