कैथल में आज सुबह 11:00 बजे से शाम के 6:30 तक पूरी हल चल रही पूरे हरियाणा से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य यहां पर पहुंचे हुए थे और कमरों में गुप्त मीटिंग कर रहे थे 6:30 बजे मीटिंग से बाहर आए और पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज गुरुद्वारा नीम साहिब में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 26 सदस्य मौजूद थे और 7 सदस्य को हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में शामिल किया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि बलजीत सिंह दादूवाल को प्रधान पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह जगदीश सिंह झिंडा को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया है
जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि आज हमारी अमरिंदर अरोड़ा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई । जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बलजीत सिंह दादूवाल अपनी मनमानी कर रहे हैं एक बार भी उन्होंने हाउस की मीटिंग को नहीं बुलाया है और बिना किसी सलाह मशवरा कर पूरे हरियाणा के गुरुद्वारों के दौरे कर रहे हैं और उनका कमेटी के संविधान में को विश्वास नहीं है इसलिए उनको इस पद से हटाया जाता है
उन्होंने यह भी कहा कि मैंने बीमार होने की वजह से अपना इस्तीफा दिया था जो कानूनी तरीके से राज्यपाल के पास जाना था उसके बाद इस्तीफा मंजूर होना था परंतु कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 36 सदस्यों में से 33 सदस्यों ने सर्वसम्मति से मुझे यह सेवा सौंपी है अब हम हरियाणा के मुख्यमंत्री के पास जाएंगे और उन्हें इस फैसले पर बधाई देंगे की हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अब हरियाणा के गुरुद्वारों की देखभाल करेगी।