April 21, 2025
fire pistol arms bullets
 महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 के पास एक कार में सवार होकर आए युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें  चार युवक गोली लगने से घायल हो गए, जिसमें से एक महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी का छात्र बताया जा रहा है बाकी तीन के बारे में यह जानकारी नहीं है। क्या वह एमडीयू के छात्र हैं या कोई ओर।
चारों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां से परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। वही महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि पैसों के लेनदेन को लेकर दो गुटों के बीच यह झगड़ा था और जिसमें यह फायरिंग हुई है।
आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का कार्यक्रम था और जैसे ही बंडारू दत्तात्रेय के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से निकलने के लगभग 20 मिनट बाद लाइब्रेरी तथा गेट नंबर 1 के पास ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई। जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जो कुलदीप, सुशील, विजित व हर्ष बताए गए हैं, जिसमें से एक महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी का छात्र भी है। जबकि तीनों के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
जिन्हें घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई ले जाया गया। जहां से उनके परिचित चारों घायलों को निजी अस्पताल में ले गए। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय मुख्य सुरक्षा अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि यह घटना हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के यूनिवर्सिटी से निकलने से महज 20 मिनट बाद हुई है और कोई पैसे के लेनदेन के मामले के चलते यह दो गुटों के बीच आपसी झगड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *