हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल के मंगल सैन ऑडिटोरियम से प्रदेशभर की 2 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें करनाल जिले 16 परियोजनाएं भी शामिल हैं, जिन पर 343 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
मनोहर लाल ने 6 परियोजनाओं का उद्घाटन व 10 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें 130 करोड़ रुपये की लागत से करनाल-मेरठ रोड शुगर मिल आरडी 0 से 2800 तक 6 लेन तथा शुगर मिल आरडी 2800 से 14670 हरियाणा-यूपी बॉर्डर तक बनवाई गई 4 लेन सड़क का उद्घाटन किया।
इसके अलावा बिजली विभाग की ओर से असंध क्षेत्र के गांव बांसा में 3 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन, घरौंडा खंड के गांव सदरपुर में 4 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग द्वारा आधुनिक संयंत्रों से युक्त करीब 6 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बनाई गई 22 मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया।।
ये किए शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल में 12 विकास योजनाओं के शिलान्यास किए।
– बिजली विभाग की ओर से बनवाए जाने वाले करीब 3 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से 33 केवी सब स्टेशन रेरकलां का शिलान्यास किया।
– 4 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से लघु सचिवालय के प्रांगण में आधुनिक रिकॉर्ड रूम का शिलान्यास
– 83 लाख रुपये की लागत से फूसगढ़ में दो आंगनवाड़ी भवन का शिलान्यास
– 80 लाख रुपये की लागत से एनडीआरआई से आईटीआई चौंक और गांधी चौंक तक एज लैंडस्केपिंग के कार्य का शिलान्यास
– 3 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से द्वितीय चरण के तहत कर्ण लेक के पुनर्विकास का शिलान्यास
– 4 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से सदर व सिविल लाईन पुलिस स्टेशन का नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास
– 107 करोड़ रुपये की लागत से शक्ति कॉलोनी में मिश्रित उपयोग हेतु भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास
– 37 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से सेक्टर-32 में इंडोर स्पोर्टस कॉम्पलैक्स के कार्य का शिलान्यास
– 23 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से कर्ण स्टेडियम में खेल सुविधाओं के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास
– 12 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से कर्ण स्टेडियम में द्वितीय चरण के तहत खेल सुविधाओं के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास
– 24 लाख रुपये की लागत से सैक्टर 12 व ग्रीन बैल्ट में एज लैंडस्केप कार्य का शिलान्यास