रोहतक के लिटिल श्री स्कूल के बाहर से अपहृत 6 साल के बच्चे का 5 दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि एसपी उदय सिंह मीना ने इस मामले की जांच का जिम्मा अपराध जांच शाखा को सौंपा है। वहीं, बच्चे की मां आयरलैंड से रोहतक पहुंच गई है।
सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में मां का दर्द छलक पड़ा और उसने बेटे को सुरक्षित बरामद करने की गुहार लगाई है। बच्चे के अपहरण के मामले में पिता व बुआ के खिलाफ ही केस दर्ज किया गया है। बच्चे की मां और पिता के बीच कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है।
गौरतलब है कि 25 अगस्त को रोहतक के सेक्टर-3 स्थित लिटिल श्री स्कूल के बाहर से 6 साल के लवयांश उर्फ आरव का अपहरण कर लिया गया था। बच्चे के परनाना उसे स्कूल की छुट्टी के बाद घर लाने के लिए गए हुए थे। उसी दौरान बच्चे का पिता मनोज व उसकी बुआ वहां पहुंच गए और जबरन बच्चे को अपने साथ ले गए।
बाद में बच्चे के नाना सुरेंद्र दांगी की शिकायत पर अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में अपहरण का केस दर्ज हुआ। 2 दिन पहले ही एसपी ने इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा को सौंपी है।
इसी मामले में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में लवयांश उर्फ आरव की मां निहारिका ने बताया कि उसका पति के साथ कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। बच्चे की लीगल गार्डियन वही है। ऐसे में बच्चे का पिता द्वारा उसे यूं जबरन उठा ले जाना कानूनन गलत है।
विदेश जाने के सवाल के जवाब पर निहारिका ने कहा कि पति के उत्पीड़न के चलते उसने विदेश में नौकरी ढ़ूंढ़ी ताकि अपने बच्चे को एक सुरक्षित व बेहतर भविष्य प्रदान कर सके। निहारिका ने बताया कि बेटे का पालन पोषण खुद के साधनों से कर रही है। लवयांश का अपने पिता से किसी प्रकार का कोई भावनात्मक या मानसिक लगाव नहीं है। निहारिका ने पुलिस प्रशासन से लवयांश को जल्द बरामद करने की मांग की है।