कृृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने माना कि हरियाणा में पड़ोसी राज्यों से कम ही लंपी बीमारी के केस हैं। फिर भी हरियाणा सरकार लंपी बीमारी पर काबू पाने के लिए पुख्ता व व्यापक प्रबंध कर रही है। इसी कड़ी में 20 लाख सरकार द्वारा 20 लाख वैक्सीन मंगवाई हैं जो जल्द मिल जाएंगी। वहीं अब तक करीब 5 लाख वैक्सीन पशुओं को लगाई जा चुकी हैं।
मंत्री जेपी दलाल दादरी के लघु सचिवालय सभागार में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने दस परिवाद तथा पचास अन्य शिकायतों की सुनवाई की गई। कृषि मंत्री ने हर एक शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। दलाल ने कहा कि कहा कि सरकार का प्रयास है कि आमजन की शिकायतों का तुरंत समाधान हो, इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई अधिकारी कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री जेपी दलाल ने सोनाली फौगाट मर्डर केस मामले में कहा कि कानून द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सोनाली के परिवार चाहेंगे तो सरकार द्वारा केस की सीबीआई से जांच करवाई जाएगी। स्वयं मुख्यमंत्री ने भी सोनाली के परिवार को कानूनी कार्रवाई बारे भी कहा है।