भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा से सांसद बृजभूषण शरण ने कुश्ती के बहाने आज बाबा रामदेव को ही लपेट दिया उनका कहना है कि जिस तरह से क्रिकेट वालों को क्रिकेट जनता के सामने पहुंचना आता है उसी तरीके से भले ही योग और आयुर्वेद लाखों वर्षों से हैं लेकिन बेचना तो बाबा रामदेव को ही आया है आज वे रोहतक की महर्षि दयानंद विश्व विद्यालय में नेशनल अंडर 15 और अंडर 20 फैडरेशन कप तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद ब्रिज भूषण ने दीप प्रवज्जलित कर शुभांरभ किया है।
देश के विभिन्न राज्यो के करीब 600 पुरुष और महिला पहलवान हिस्सा ले रहे है। यह कुश्ती प्रतियोगिता 24 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगी। कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कहा जहां पांच साल पहले ईरान और जापान के खिलाड़ियों से कुश्ती लड़ने से घबराते थे आज भारत के पहलवानों से जापान और ईरान के खिलाड़ी घबराते है। दुनिया में दो ही देश है जो पूरी टीम भेजते वह भारत और अमेरिका
भूषण ने कहा कि आज देश में एक लाख बच्चे कुश्ती करते है,महाराष्ट्र में अभी ट्रायल हुआ जिसमे तीन हजार बच्चो ने ट्रायल दिया था कोई मदद नहीं कर सकता ग्रास रूट सरकार मदद नही करती कोई नही करता ग्रास रूट पर माता पिता को करना पड़ता है। मेडल आने पर राज्य सरकार भी खिलाड़ी की मदद करती है और फेडरेशन भी करती है,हम हर साल दस करोड़ की राशि वितरित करते वह मेरे रहकरम पर नही दी जाती,यह फेडरेशन के नियम के तहत कितनी और कितने समय के लिए दी जाती है।
पहले कोई भी खिलाड़ी इंटरनेशनल खेल कर विदेश टूर करना चाहता था मगर किसी भी खिलाड़ी से आज पूछ ले तो वह ओलंपिक में मेडल लाने की बात करता है। अगर हमारे दस खिलाड़ी कुश्ती खेलने गए तो सात के मेडल आए तीन के नही आए तो वे तीनों सोते तक नहीं वे चैंपियन बनने से चूक गए यह सोचते है।
पांच साल पहले ईरान और जापान के खिलाड़ियों से कुश्ती लड़ने से घबराते थे आज भारत के पहलवानों से जापान और ईरान के खिलाड़ी घबराते है। दुनिया में दो ही देश है जो पूरी टीम भेजते वह भारत और अमेरिका है। हम पूरी टीम भेजते मेडल जीते या न जीते,आज नहीं आया तो कल आएगा।