जुलाई 2022 माह में वन महोत्सव के उपलक्ष में भारतीय सेना की खडगा कोर ने वृक्षारोपण के दौरान एक लाख से अधिक विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जिसमें फल वाले , ऑक्सीजन उत्सर्जक , छायादार पौधे सम्मिलित किये गये । यह वृक्षारोपण लगभग 21 सैन्य क्षेत्र तथा छावनीयाँ जो कि 5 राज्यों उत्तर प्रदेश , दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमांचल प्रदेश तथा केंन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में फैली है के अन्दर एक साथ एक ही समय में लगाए गये ।
यह वृक्षारोपण सैन्य क्षेत्र तथा छावनीयों में वागवरण परिवर्तन को रोकने और उसे पुनः स्थिति में लाने तथा हरियाली को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है । खडगा कोर भारतीय सेना के हरित एवं स्वच्छ वातावरण को बनाए रखने के जोश एवं परम्परा के साथ हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा ।