November 1, 2024

निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय के नागरिक सुविधा केंद्र (सीएफसी) का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स, प्रॉपर्टी आईडी फाइल, जन्म प्रमाणपत्र व अन्य कार्यों को लेकर आए लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने निगम अधिकारियों व स्टाफ का निर्देश दिए कि कार्यालय आने वाले वरिष्ठ नागरिकों का कार्य प्राथमिकता से किया जाए।

किसी भी वरिष्ठ नागरिक को अपने कार्य के लिए इंतजार न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने कार्यालय अधीक्षक धर्मवीर, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया व अन्य अधिकारियों को नागरिक सुविधा केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से विंडो खोलने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने निगम की सफाई शाखा, स्थापना शाखा व अन्य शाखाओं का भी जायजा लिया।

नागरिक सुविधा केंद्र में प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने, रेंट जमा कराने, प्रॉपर्टी आईडी बनवाने, नई व पार्ट प्रॉपर्टी आईडी बनवाने, जन्म प्रमाणपत्र व अन्य कार्यों के लिए लोग आते है। जिनकी सुविधा के लिए केंद्र में टोकन प्रणाली अपनाई गई है। टोकन सिस्टम के माध्यम से नंबर आने पर काम किया जाता है। सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा सीएफसी में भीड़ अधिक हो जाती है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा सोमवार सुबह अचानक यहां पहुंचे।
यहां उन्होंने लोगों से बातचीत की। इस दौरान कुछ लोगों ने डेवलपमेंट चार्ज, प्रॉपर्टी टैक्स व अन्य चार्जिज के संबंधित में उनसे बातचीत की। कुछ बुजुर्गों को बैठा देख निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने सीएफसी कर्मचारियों को उनका काम प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। वहीं, उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि सुविधा केंद्र में आने वाले हर वरिष्ठ नागरिक का प्राथमिकता से काम करें।
इसके अलावा उन्होंने निगम अधिकारियों को वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से विंडो खोलने के आदेश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम में शहर की विभिन्न प्रकार की समस्याएं आती है। कर्मचारी कार्यालय में आने वाली हर शिकायत व समस्या को गंभीरता से लेकर उसका समय पर समाधान करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *