फरीदाबाद के जिला उपायुक्त कार्यालय मे आज 2 पाकिस्तानी और 1 अफगानी को भारतीय नागरिकता दी गई, जिला उपायुक्त के मुताबिक अब तक 25 विदेशी मूल के लोगों को फरीदाबाद मे नागरिकता दी जा चुकी है और बाकी कई लोग जिन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई किया है उनको भी सभी कार्रवाई पूरी होने के बाद भारत की नागरिकता मिल जायेगी।
जिला उपायुक्त ने अपने हाथों से सभी को सर्टिफिकेट दिए और बताया की 25-6-2021 से सरकार द्वारा नागरिकता देने की प्रक्रिया जिला कार्यालय को सोंपी थी तभी से इस प्रक्रिया के तहत अब तक 25 विदेशी मूल के लोगों को भारतीय नागरिकता दी जा चुकी है, आगे भी प्रक्रिया जारी रहेगी।
वही भारतीय नागरिकता मिलने के बाद 1 पाकिस्तानी लड़का और लड़की ने ख़ुशी जाहिर करते हुए भारत सरकार का धन्यवाद किया और साथ ही बताय कि यहाँ के माहौल, लोगों मे ज़मीन आसमान का अंतर है अपने देश मे ना तो पढाई थी ना ही रोजगार माहौल बहुत खराब था ये सभी बातें उन्होंने मीडिया से शेयर की।