आराम करने की बात कहकर बस स्टैंड के सामने स्थित एक होटल में गया पुलिस हेंडकांस्टेबल फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मोहम्मद जमाल मौके पर पहुंचे तथा हेडकांस्टेबल के शव को नीचे उतरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।
मृतक हेडकांस्टेबल बस स्टैंड चौकी में ही तैनात थे। आत्महत्या के कारण फिलहाल सामने नहीं आ सके हैं। वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहना सही होगा। विभागीय मामला होने के चलते भी रेवाड़ी पुलिस कुछ कहने से बच रही है।
वहीं, ड्यूटी पर आने के बाद मनोज ने चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह को कहा था कि उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं है वह आराम करके आता है। इसके बाद अनुमति लेने के साथ ही हेडकांस्टेबल मनोज बस स्टैंड के सामने ही स्थित एक होटल में चले गए। चौकी इंचार्ज यही मान कर चल रहे थे कि मनोज आराम कर रहे हैं।
इसके बाद दोपहर तक भी जब मनोज नहीं लौटे तो चौकी इंचार्ज ने एक अन्य पुलिसकर्मी को मनोज को बुलाने के लिए भेजा। पुलिसकर्मी जब होटल में पहुंचा और मनोज जिस कमरे में आराम कर रहा था उसे खुलवाना चाहा तो दरवाजा नहीं खुला।
इसके बाद कड़ी में मशक्कत के बाद दरवाजा खोला गया तो भीतर हेडकांस्टेबल मनोज फंदे पर झूलते हुए मिले। घटना की सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह और बाद में डीएसपी मोहम्मद जमाल भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।