हमारी सरकार में भ्रष्टाचार है भ्रष्टाचार है भ्रष्टाचार है यह बड़ी बात कोई और नहीं बल्कि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुज्जर कह रहे हैं पर यह बात थोड़ी सी अधूरी है पूरी बात यह है कि हमारी सरकार में भ्रष्टाचार है लेकिन हम उसको दूर कर रहे हैं जाहिर तौर पर भ्रष्टाचार की बात को कबूल करने वाले पहले हरियाणा के एक कैबिनेट मंत्री ने स्वीकार लिया है कि उनकी सरकार मे भ्रष्टाचार है यही बात हरियाणा के रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा भी कह रहे हैं
अरविंद शर्मा ने ब्राह्मणों के मंच से साफ तौर पर कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार है और सरकार उसको दूर नहीं कर पा रही है जाहिर तौर पर राजनीति में भ्रष्टाचार को लेकर जहां आम आदमी पार्टी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घेरना शुरू कर दिया वहीं अब हरियाणा के मंत्री का यह कबूल नामा राजनीति में चर्चा का विषय बनेगा
वही कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने तमाम और मुद्दों पर भी बातचीत करते हुए कहा कि रोहतक से सांसद डॉ अरविंद शर्मा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ अनर्गल बयान नहीं देना चाहिए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 36 बिरादरी की बात करते हैं वह केवल एक पंजाबी समुदाय की बात नहीं करते गौरतलब है कि डॉ अरविंद शर्मा ने ब्राह्मणों के मंच पर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंजाबियों की हित की बात करते हैं और ब्राह्मणों की बात को वह इग्नोर करते हैं जो कि राजनीति में सही नहीं है कवर पाल गुर्जर ने इसके अलावा और भी विषय पर अपनी राय साझा की और पड़ोसी राज्य पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा अपने ही मंत्री पर कार्रवाई करने के कार्य को भी सराहा
उन्होंने कहा कि राजनीति में इस प्रकार के कदम उठाए जाने बहुत ही जरूरी है उन्होंने कहा अगर कोई भी मंत्री भ्रष्टाचारी हो तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन उन्होंने एक बयान की आलोचना की और उनका जवाब था कि सारे ही मंत्री भ्रष्टाचारी नहीं होते या मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारी नहीं होते परंतु आम आदमी पार्टी ने जो किया है उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है गर्मियों की छुट्टी को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी मौसम ठीक है अभी छुट्टियों की करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन उन्होंने साफ इशारा कर दिया कि छुट्टिया 15 दिन के लिए होंगी और उस पर जल्द ही विचार किया जाएगा