December 2, 2024
वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह ने प्रैस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बतलाया कि प्रभारी अपराध जांच शाखा, नूंह निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गाडी चालक व गाडी मालिक की शह पर चोरी करके गाडी ट्रक में भरकर लाये 1294 LENOVO कम्पनी के लैपटॉपों को गांव रायपुरी से ट्रक सहित बरामद करने में सफलता हासिल की थी।
बरामद लैपटॉपों की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये है। पुलिस ने इस सम्बध में थाना सदर नूंह में सम्बधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरु की। मुकदमा के संबध में दिनांक 24.05.2022 को उप-निरीक्षक विनोद कुमार, अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव अडबर हथीन मोड से आरोपी (गाडी मालिक) यूसुफ उर्फ नब्बी पुत्र कमरुदीन निवासी साँपनकी थाना हथीन जिला पलवल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *