रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के मार्गदर्शन में काम करते हुए शहर थाना पुलिस को बड़ी कामयाब मिली है। एसएचओ संजय कुमार के नेतृत्व में बनाई गई स्पेशल टीम ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव माजरा श्योराज हाल आनंद नगर निवासी गोपाल उर्फ गोपू, गांव मुंडिया खेड़ा निवासी तरुण, विकास नगर निवासी नवीन उर्फ कालिया व राजस्थान के जिला जयपुर के गांव बाघावास अहिरान निवासी राज के रूप में हुई है। दो आरोपी नवीन उर्फ कालिया व मुंडिया खेड़ा निवासी तरुण को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है और दो आरोपी गोपाल उर्फ गोपू व राज से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों से पूछताछ में बताया कि राज अपने मामा के गांव सोडावास में रहता था। राज की मुलाकात नवीन उर्फ कालिया व तरुण से हुई थी। इसके बाद आरोपियों ने गोपाल को भी अपने साथ मिला कर गिरोह बना लिया। आरोपी पिछले दो माह से मोटरसाइकिल चोरी कर रहे थे। अभी 17 मोटरसाइकिल चोरी कर चुके है। पुलिस ने 11 मोटरसाइकिल बाघावास अहीरान निवासी राज के घर से बरामद की है।
आरोपी राज चोरी की वारदातों का मास्टरमाइंड है और वही मोटरसाइकिल चोरी के लिए मास्टर की लेकर आता था। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल पाया था। पुलिस ने आरोपियों से 15 मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपियों द्वारा सदर, शहर, माडल टाउन, रामपुरा व धारूहेड़ा थाना क्षेत्र से चोरी की गई है।