कबूतरबाजी के दो मामले गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष आए जिनपर संबंधित जिलों के एसपी को फोन कर गृह मंत्री ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री विज ने कहा कि कबूतरबाजी के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है, अब तक साढ़े पांच सौ के करीब इन मामलों में लिप्त आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।
विदेश भेजने के नाम पर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई
गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष पेहवा से आए व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके बेटे को पुर्तगाल भेजने के नाम पर उससे 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई, मगर अब तक आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसपर गृह मंत्री ने कुरुक्षेत्र एसपी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यमुनानगर में हत्या मामले में होगी कड़ी कार्रवाई : गृह मंत्री अनिल विज
यमुनानगर में गत दिवस हुई हत्या मामले में यमुनानगर से आए लोगों ने गृह मंत्री से मुलाकात की। गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ की जाएगी। इसी प्रकार छावनी निवासी व्यक्ति ने गृह मंत्री को शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने उससे ठगी की, इस मामले में गृह मंत्री ने पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा छावनी निवासी व्यक्ति ने सेवा समिति चौक के पास हुई चोरी मामले में कार्रवाई करने की मांग गृह मंत्री से की जिसपर गृह मंत्री ने कैंट थाना पुलिस को मामला दर्ज कर छानबीन करने के निर्देश दिए। इसी तरह पानीपत निवासी व्यक्ति ने मारपीट व धमकी देने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की, तोपखाना बाजार निवासी व्यक्ति ने घर में घुसकर मारपीट व धमकी देने, महेशनगर निवासी व्यक्ति ने उसपर मारपीट मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाया जिसपर गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।