December 3, 2024

भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास अहीर रेजिमेंट बनाओ संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी है 15 मई को धरना स्थल पर होने वाले शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति की ओर से रेवाड़ी में जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली अहीर कॉलेज से शुरू होकर शहर के सर्कुलर रोड होते हुए रेजांगला पार्क पर संपन्न हुई.

इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने सैकड़ों की संख्या में बाइकों पर “अहीर रेजिमेंट हक है हमारा, हम इसे लेकर रहेंगे” के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई. रैली निकाल रहे अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के प्रतिनिधि युवाओं ने कहा कि सेना में कुमाऊं, गढ़वाल, सिख, जट्ट, राजपूत आदि रेजीमेंट बन सकती है तो फिर अहीर रेजिमेंट क्यों नहीं इसके लिए स्थानीय नेतृत्व जिम्मेदार है. जिन्होंने ठीक से इसकी पैरवी नहीं की. लेकिन अब युवा चुपचाप नहीं बैठेंगे बल्कि अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक सेना में अहीर रेजिमेंट नहीं बन जाती तब तक उनका आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा.

हालांकि युवाओं द्वारा निकाली गई इस बाइक रैली में काफी युवाओं ने बुलेट मोटरसाइकिल पर तेज आवाज वाले साइलेंसर और पटाखे वाली मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया. इसे पुलिस की वहीं खड़ी देखती रही. रेजांगला पार्क पर पहुंचकर अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के बैनर तले युवाओं ने “जय यादव-जय माधव” अहीर रेजिमेंट हक है हमारा आदि नारे लगाए और सरकार से जल्द ही सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की पुरजोर मांग की. बाइट 1:2:3:4 : प्रतिनिधि युवा : अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *