हनुमान जयंती पर हुई हिंसक झड़प पर हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि 8 साल की भाजपा सरकार में हिंसक घटनाएं घटी हैं जबकि विपक्षी दल उन पर आरोप लगा रहे हैं। वही सावरकर की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर भी उन्होंने कहा है कि जिन जिन भारतीय महापुरुषों का आजादी में योगदान रहा है उनको हर हाल में याद करना चाहिए। हरियाणा भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर 25 मई तक 2 लाख लोगों से घर घर जाकर मुलाकात करेंगे 26 मई को 19 लाख लोगों से मुलाकात करेंगे इसमें मुख्यमंत्री समेत छोटा से छोटा कार्यकर्ता भी शामिल है
हरियाणा भाजपा का मुख्यमंत्री से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर गरीब कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं को लेकर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेगा इसके अलावा 26 मई को जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली थी उस दिन 19 लाख लोगों से संपर्क किया जाएगा और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा, यह कहना है हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का वह आज पार्टी कार्यालय में संत समाज के लिए बनाया गया प्रकोष्ठ की बैठक ले रहे थे उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी धर्म से जुड़ा हुआ है और भाजपा का यह भी एक प्रकोष्ठ है जिसमें संत समाज के लोग जुड़े हुए हैं।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने वीर सावरकर की जीवनी को हरियाणा पाठ्यक्रम में शामिल करने के सवाल पर कहा कि ऐसे महापुरुषों की जीवनी को जन-जन तक पहुंचाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिन महापुरुषों ने भारत की आजादी में योगदान दिया है उनको सार्वजनिक करना जरूरी है। ताकि बच्चों को उनके बारे में पता चल सके यही नहीं उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की 10 साल तक सरकार रही है ऐसे में हुडा कोई एक काम बता दे जो उन्होंने किसानों के हित में किए हैं। उन्होंने धार्मिक आयोजनों पर हुए हिंसक झड़प पर कहां की कांग्रेस का झूठ अब नहीं चलेगा और मीडिया व सोशल मीडिया सबकुछ उजागर करती है की हिंसक झड़प कौन करवा रहा है। गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं कि जो धार्मिक उत्सव पर जो हिंसा हो रही है उसमें भाजपा का हाथ है।