December 3, 2024
पूर्व विधायक एवं नवनियुक्त हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व हरियाणा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व मंत्री चौधरी करण सिंह दलाल पहुंचे कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा की होडल को एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है यह जिम्मेवारी केवल चौधरी उदयभान की नहीं बल्कि क्षेत्र के हर व्यक्ति की है उन्होंने कहा भाजपा के रूप में एक बड़ी लानत लोगों को मिली है अब उसे हटाने का समय आ गया है उन्होंने कहा चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ मजबूत करते हुए जो जिम्मेवारी पलवल जिले को सौंपी गई है उसे पूरा करना क्षेत्र के हर व्यक्ति का दायित्व है दलाल ने कहा भाजपा की जीत में हमारे दो जिलों का बड़ा हाथ रहा है और आज यह 2 जिले ही सबसे ज्यादा भाजपा के राज में परेशान हो रहे हैं
इस मौके पर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में पिछले 50 वर्षों में जो हमारे इलाके को सम्मान नहीं मिला वह आज उन्हें अध्यक्ष बनाकर जिन लोगों ने दिया है उनका आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने कहा देश और प्रदेश में हालात सही नहीं है हमें मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार गुमराह कर रही है इसका पर्दाफाश करना भी जरूरी है वहीं उन्होंने महंगाई के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आज महंगाई डेढ़ से दोगुना हो चुकी है डीजल हो मकान बनाना हो सब्जी खरीदनी है कोई भी कार्य करना आम आदमी के बस में रहा ही नहीं उन्होंने कहा टोल टैक्स पर भी दुगने दाम वसूले जा रहे हैं नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों द्वारा मंथली चौथ वसूली की जा रही है सरकारी दफ्तरों में रिश्वत का बोलबाला है इस मौके पर उन्होंने फरीदाबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम विपक्ष के समक्ष ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने की अपील भी की
स्वागत समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने का कि वर्ष 2014 में प्रति व्यक्ति निवेश और आय के आंकड़े नंबर वन थे अब भाजपा के राज में प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और प्रति व्यक्ति कर्ज में आगे बढ़ चुका है। उन्होंने सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जो अध्यक्ष की पगड़ी चौधरी उदयभान को पहनाई है इसे पूरी जिम्मेवारी से निभाया जाएगा उन्होंने कहा हर कार्य के लिए संघर्ष करना पड़ता है इस भाजपा सरकार को पटकी देने के लिए होडल से बिगुल बज चुका है। इसके लिए क्षेत्र के लोगों को अपनी जिम्मेवारी पूर्णता निभानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *