सोमवार की देर शाम अचानक आई तेज आंधी से फ़तेहाबाद जिले के कई गांवों के खेतों में आग लग गई और आग ने काफी कोहराम मचाया। जिले के कुलां इलाके के गांव ठरवा, घासवा, धारसूल कलां, धारसूल खुर्द, रुपावाली, रत्ताथेह, दिवाना, ढेर, सलेमपुरी, अकांवाली, गुल्लरवाला, रतिया के गांव लाम्बा, ढाणी बिलासपुर व भूना के भी कुछ गांवों में तेज आंधी के चलते फसल अवशेषों में आग लग गई।
रतिया इलाके में लगी आग को बुझाने वाले किसान राम सिंह ने बताया कि आग से तूड़ी के कूप जल गए, लंबा में एक घर के गोदाम में एकत्रित 150 ट्राली तूड़ी में आग लग गई। इसके अलावा गांव ढाणी बिलासपुर में 4 भैंसें आग की चपेट में आ गई जिसमें 2 भैंसों की मौत हो गई। कई गांव आग लपटों से घर गए और ग्रामीणों ने खुद ट्रेक्टर और पंपिंग इंजन के जरिये सारी रात पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। रात भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दौड़ती रहीं।
इसके अलावा तेज आधी से कई सड़कों पर पेड़ गिरने से रास्ते बांधित हो गए तथा बिजली के पोल टूटने से जिले के कई इलाकों में बिजली सप्लाई भी बाधित रही। फिलहाल जिला प्रशासन आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है।