कुरुक्षेत्र के शाहाबाद से लाखों रुपयों से भरी एटीएम चोरी की वारदात को पंजाब के गिरोह ने अंजाम दिया था। आरोपितों ने पुलिस की पकड़ को चकमा देने के लिए चोरी की गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। कुरुक्षेत्र पुलिस ने 18 दिन में 18.41 लाख रुपये की चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पंजाब के फिरोजपुर से मुख्य आरोपित सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के दो साथी अभी फरार चल रहे हैं। एटीएम चोरी के अन्य मामलों के तार भी इन आरोपितों से जुड़े हो सकते हैं।
एसपी डा. अंशु सिंगला ने सोमवार को बताया कि शाहाबाद में नौ अप्रैल को लाडवा रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के 18.41 लाख रुपये से भरे एटीएम को चोरी कर ले गए थे। पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-दो को इसकी जांच सौंपी गई थी। निरीक्षक प्रतीक कुमार के नेतृत्व में टीम ने पंजाब के जिला फिरोजपुर के गांव सोढेवाला के हाल किरायेदार फिरोजपुर तूड़ी बाजार अमित कालरा, गांव सोढेवाला निवासी लखविंद्र सिंह कोे 22 अप्रैल को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर बचित्तर सिंह को 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया है।