- शिक्षा विभाग ने मांगी सामान डीपीई पीटीआई से जुड़ी जानकारी, बढेगी सुविधाएं
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में खेल प्रतिभाओं को निखारने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक डिजिटल पहल की है। विभाग ने ‘स्पोर्ट्स डाटा पोर्टल लॉन्च किया है, जिस पर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल मुखियाओं को अपने स्कूल में उपलब्ध खेल संसाधनों का पूरा विवरण अपडेट करना होगा।
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में खेल के मैदानों, उपकरणों और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों (DPE/PTI) की वास्तविक स्थिति का ऑनलाइन आकलन करना है, ताकि भविष्य में जरूरत के अनुसार खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा सके और जमीनी स्तर पर बेहतर प्रतिभाओं की पहचान हो सके।
समाधान के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया
पोर्टल भरने से संबंधित किसी भी तकनीकी कठिनाई या प्रश्न के मामले में, सरकारी स्कूल educonditionaryhrycca1@gmail.com पर एक ईमेल भेज सकते हैं या सभी कार्य दिवसों पर सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे के बीच हेल्पडेस्क 0172-5049801 पर संपर्क कर सकते हैं। स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे हेल्पडेस्क से संपर्क करते समय अपना स्कूल कोड संभाल कर रखें।
प्रदेश के 20 स्कूलों में बनेंगे एक्सीलेंस सेंटर
हरियाणा सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए एक बड़ी योजना पर काम कर रही है। शिक्षा विभाग ने राज्य के हर जिले में ‘स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर’ खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। इस पहल के तहत जिला स्तर पर पीएमश्री (PM SHRI) और मॉडल संस्कृति स्कूलों का चयन किया गया है, जिन्हें मॉडर्न खेल सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रदेश के 5 स्कूलों में कुश्ती व 5 में बॉक्सिंग व चार स्कूलों में बैडमिंटन के एक्सीलेंस सेंटर होंगे। वहीं क्रिकेट के लिए केवल सिरसा जिले को चुना गया है। वहीं फतेहाबाद के बैजलपुर स्कूल में हॉकी का एक्सीलेंस सेंटर होगा।
खेल वाइज जिलों में होंगे सेंटर
कुश्ती व बॉक्सिंग: प्रदेश के 5-5 स्कूलों को कुश्ती और बॉक्सिंग के लिए एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।
बैडमिंटन: 4 स्कूलों में बैडमिंटन के विशेष सेंटर बनेंगे।
क्रिकेट: प्रदेश भर में क्रिकेट के लिए केवल सिरसा जिले का चयन किया गया है।
हॉकी: फतेहाबाद के बैजलपुर स्कूल को हॉकी के एक्सीलेंस सेंटर की जिम्मेदारी दी गई है।
फुटबॉल: झज्जर के दुजाना में फुटबॉल के लिए विशेष घास वाला मैदान तैयार होगा।
तैराकी: फरीदाबाद के समयपुर और पंचकूला के सेक्टर-20 स्थित स्कूलों में आधुनिक स्विमिंग पूल बनाए जाएंगे।