January 25, 2026
Add a heading (5)
  • दोनों पार्टियों ने उम्मीदवार घोषित किए, तीनों पदों पर BJP की जीत तय

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि वो कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की।

वहीं, कांग्रेस ने भी तीनों पदों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। नामांकन के लिए एक ही दिन मिलेगा। बता दें कि चुनाव के लिए आज नामांकन होगा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन का टाइम तय किया गया है।

AAP को इस चुनाव में पार्षदों की दलबदली का शक है, इसलिए सभी 11 पार्षदों को रोपड़ के एक होटल में ले जाया गया है। उनके मोबाइल भी बंद करा दिए गए हैं। आज दोपहर के समय महज उन पार्षदों को ही लाया जाएगा, जिनकी तरफ से नामांकन या फिर प्रस्तावित पार्षदों को लाया जाएगा। चुनाव तक इन सभी को शहर से बाहर रखने की तैयारी है।

पहली बार मेयर का चुनाव हाथ खड़े कर होगा। अब तक सीक्रेट बैलेट से वोटिंग होती थी। हालांकि हाथ हाउस में खड़े कराए जाएंगे या बंद कमरे में, इसको लेकर अभी स्थिति क्लियर नहीं है।

कांग्रेस-AAP ने ये उम्मीदवार उतारे

AAP ने मेयर पद के लिए योगेश ढींगरा, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए मुन्नवर खान और डिप्टी मेयर पद के लिए जसविंदर कौर के नाम का ऐलान किया। कांग्रेस की तरफ से मेयर के लिए गुरप्रीत गाबी और सीनियर डिप्टी मेयर के लिए सचिन गालिब और निर्मला देवी डिप्टी मेयर के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

निगम में मेयर चुनाव का गणित क्या?

नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए कुल 35 पार्षदों और 1 सांसद की वोट मान्य होती है। मेयर बनाने के लिए 19 पार्षदों का समर्थन चाहिए। मौजूदा वक्त में भाजपा के पास 18 पार्षद हैं। वहीं AAP के पास 11 पार्षद हैं। कांग्रेस के पास 6 पार्षद हैं जबकि सांसद भी कांग्रेस का है। ऐसे में अगर AAP और कांग्रेस साथ आए तो दोनों तरफ की वोटें 18-18 यानी बराबर हो जांएगी। इसी वजह से ये चुनाव दिलचस्प बना हुआ है।