दक्षिण हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।
राज्य के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंदरजीत सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर उन्होंने सहयोग नहीं किया होता तो इंद्रजीत इस बार लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाते।
गुरुग्राम में एक टीवी शो के दौरान दिए इस बयान पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत असहज हो गए है।
सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह के दाैरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी समय नहीं है, जल्द ही मैं विस्तार से खुलासा करूंगा, यह बाद छोटी बाइट में ठीक नहीं है।