Haryana Breaking News
सत्र के अंतिम दिन सदन में परीक्षा प्रणाली, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल अवसंरचना और पुलिस विभाग से जुड़े कई संवेदनशील और बहुचर्चित मुद्दे उठाए जाएंगे।
विपक्षी दल कांग्रेस और इनेलो के साथ भाजपा के वरिष्ठ विधायकों और सरकार को समर्थन देने वाले सदस्यों के सवालों पर भी सरकार को सदन में जवाब देना होगा।
सत्र के दौरान छह विधेयक (बिल) भी पेश किए जाने प्रस्तावित हैं। 18, 19 और 22 दिसंबर को यह तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र आयोजित किया गया है।
सभी विभागीय अधिकारियों की ओर से शुक्रवार तक विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों के विस्तृत और तथ्यात्मक जवाब मंत्रियों को सौंप दिए गए हैं।