December 22, 2025
modi with new zealand pm

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा है कि न्यूजीलैंड-भारत के मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के समापन के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की है।

लक्सन ने बताया कि इस समझौते के तहत न्यूजीलैंड के भारत को होने वाले लगभग 95 प्रतिशत निर्यात पर टैरिफ को या तो घटा दिया गया है या पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।

बता दें कि दोनों देशों के बीच बातचीत 2010 में शुरू हुई थी, फिर नौ दौर के बाद 2015 में रुक गई थी और इस साल फिर से शुरू की गई थी।

इस वर्ष 5 से 9 मई को वार्ता का पहला दौर आयोजित किया गया था।

वित्त वर्ष 2025 में द्विपक्षीय व्यापार लगभग 1.3 अरब डॉलर था (भारत का निर्यात 711.1 मिलियन डॉलर और आयात 587.1 मिलियन डॉलर था)।

न्यूजीलैंड का औसत आयात शुल्क केवल 2.3 प्रतिशत है, जबकि भारत का 17.8 प्रतिशत है, और न्यूजीलैंड की 58.3 प्रतिशत टैरिफ लाइनें पहले से ही शुल्क-मुक्त हैं।