December 22, 2025
WhatsApp Image 2025-12-21 at 3.15.33 PM

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा लाडवा के पांच गांवों प्रहलादपुर, बदरपुर, बणी, बूढ़ा और गांव बपदी में 2 करोड़ 39 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही पांचों गांवों के सरपंच द्वारा रखी की 68 मांगों को भी जल्द पूरा करने का एलान किया। इनमें गली-नाली निर्माण, चौपाल, कम्यूनिटी सेंटर, खेल स्टेडियम, तालाब के सौंदर्यीकरण, पार्क बनाने और स्कूल अपग्रेड करने जैसी मांगें शामिल हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन गांवों में विधानसभा के लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को उन समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ग्रामीणों को कहा कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। नागरिकों से आह्वान किया कि वो किसी भी नए काम के लिए एक बार उन तक अपनी मांग को पहुंचा दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों की सुनवाई के लिए समय मिलने पर खुद भी उनके बीच में आते हैं और इसके अलावा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी, एडीसी महेंद्र सिंह और कुरुक्षेत्र कार्यालय में कैलाश सैनी सुनवाई के लिए मौजूद रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने गांव प्रहलादपुर, बदरपुर, बणी, बूढ़ा और गांव बपदी में विकास कार्यों को करवाने के लिए 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा पीने के पानी की पाइप लाइन के लिए प्रहलादपुर में 47.46 लाख, बदरपुर में 43.31 लाख और बपदी में 32.27 लाख रुपये की घोषणा शामिल है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रहलादपुर गांव के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये, पीने के पानी की पाइप लाइन के लिए 47.46 लाख, हॉल निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने और सरपंच द्वारा रखी सभी 9 मांगों को पूरा करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री नायब सिंह को प्रहलादपुर गांव की सरपंच सुमन सैनी ने अपने मांग पत्र में 9 मांगों को रखा। इनमें 6 गलियों के निर्माण करवाने, शमशान घाट में संस्कार शैड का पुनर्निर्माण कार्य, गांव के पास वाले जोहड़ की सफाई करवाने, गांव के एक नाले की रिपेयर करवाने की मांग शामिल है। मुख्यमंत्री द्वारा सभी मांगों को पूरा करवाने पर सरपंच सुमन सैनी व सरपंच प्रतिनिधि शीशपाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बदरपुर गांव के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये, पीने के पानी की पाइप लाइन के लिए 43.31 लाख और सरपंच कर्मबीर द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के सामने बदरपुर सरपंच ने 16 मांगों को रखा। इनमें 7 गलियां, जोहड़ के सौंदर्यकरण व तीन चैम्बर बनाने, गांव के मेन रास्ते पर स्वागत द्वार, जनरल चौपाल की रिपेयर, फिरनी का निर्माण, बीसी कश्यप चौपाल का निर्माण, खेल स्टेडियम की ग्रांट, हिनौरी रोड के दोनों तरफ 12 इंची पाइप व पेवर बलॉक, हिनौरी रोड से स्कूल तक सडक़ के दोनों तरफ फूटपाथ व पेवर ब्लॉक, पीने के पानी के लिए एक नया जलघर लगवाना शामिल है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव बूढ़ा के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये, सरपंच संजय और वरिष्ठï नेता ओमबीर लालर द्वारा सभी 17 मांगों को पूरा करने की घोषणा की। इन मांगों में गांव में कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण कार्य, बूढ़ा कॉलोनी की सभी गलियों का निर्माण, मेन गली का निर्माण, सोसायटी के साथ पौने एकड़ भूमि में पार्क बनाने और पेवर ब्लॉक लगाने, पीडब्ल्यूडी की सडक़ पर ब्लॉक हटवाकर आरसीसी से निर्माण करवाने, गांव के तालाब की चारदीवारी का निर्माण करवाने की मांग शामिल हैं। वरिष्ठï नेता ओमबीर लालर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सभी मांगों को पूरा करने और विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये दिए जाने पर आभार जताया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव बपदी के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये, सरपंच राजेंद्र द्वारा सभी 18 मांगों को पूरा करने की घोषणा की। इन मांगों में गांव में कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण कार्य, स्कूल को 10वीं से 12वीं में अपग्रेड करवाने, सामान्य चौपाल में हाल निर्माण, रविदास मंदिर में गेट लगवाने, पंचायत घर बनवाने, श्मशान घाट में चारदीवारी व शेड डलवाने, स्कूल से बपदी तक रास्ता चौड़ा करवाने, आंगनवाडी निर्माण करवाने, तालाब की चारदीवारी करवाने, 6 गलियों का निर्माण करवाने, 3 रास्तों को पक्का करवाने की मांग शामिल है।