December 20, 2025
nayab saini celebrations

देश प्रदेश में आज कांग्रेस विपक्ष में है लेकिन इसके पास देश व प्रदेश की सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है।

वोट चोरी जैसे आधारहीन आरोप लगाकर जनता को भी गुमराह कर रहे हैं। यह कहना है मुख्यमंत्री नायब सैनी का।

वे आज अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा में पहुंचे हैं जहां 6 गांव में सफाई संबोधित करेंगे तो लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

मुख्यमंत्री सबसे पहले गांव प्रहलादपुर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा सरकार के चल रहे विधानसभा सत्र में भी कांग्रेसियों ने बिना किसी मुद्दे व आधार के सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए लेकिन इस पर वह खुद भी स्टैंड नहीं कर पाए।
अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। कांग्रेस वर्ष 2024 में भी ऐसे ही अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी और उसे समय भी स्टैंड नहीं कर पाई थी।
कांग्रेस पूरी तरह मुद्दा विहीन हो चुकी है और बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने में लगी है लेकिन जनता सब जानती हैं।