December 20, 2025
a3b63e91-3791-4d71-992b-51e96a30d5bd

करनाल के जिला नागरिक अस्पताल को सेक्टर 32 में शिफ्ट करने को लेकर शुक्रवार को विधायक जगमोहन आनंद ने विधानसभा में आवाज उठाई और कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी की घोषणा है। इस पर कार्रवाई करते हुए जिला नागरिक अस्पताल को सेक्टर-32 में शिफ्ट किया जाए।
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में जगमोहन आनंद ने करनाल वासियों की भावनाओं के अनुरूप विधानसभा में कहा कि इस नागरिक अस्पताल के शिफ्ट होने से जनता को बड़ी सुविधा मिलेगी और आए दिन शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
विधायक जगमोहन आनंद की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने आश्वासन दिया कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस मांग पर कार्य जारी है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा को हरियाणा सरकार जल्द पूरा करवाएगी। इसके लिए प्रक्रिया जारी है। स्वास्थ्य विभाग को मिली जमीन के ऊपर से हाई टेंशन तारों के गुजरने के कारण जमीन में कुछ बदलाव करते हुए इसके साथ लगती कुछ जमीन दी जा रही है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस प्रकार यह प्रारम्भ हो जाएगा।
गौरतलब है कि विधायक जगमोहन आनंद पुरजोर तरीके से करनाल की आवाज हरियाणा की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा में उठा रहे है। इस शीतकालीन सत्र में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दे सदन के समक्ष रखे। इनमें करनाल शहर की सबसे व्यस्त सेक्टर-12 से महात्मा गांधी चौक सडक़ पर एलिवेटेड रोड़ निर्माण की मांग, सेक्टर-3 में ऑटो मार्केट शिफ्टिंग प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने, कर्ण स्टेडियम में लंबे समय से लंबित खेल सुविधाओं के कार्य पूर्ण करने,करनाल मास्टर डेवलपमेंट प्लान को जल्द लागू करने , कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति व कैंसर केयर सुविधा और मॉडल टाउन के समीप दयानंद कॉलोनी को पूर्ण रूप से नियमित करने की मांग मुख्य रूप से शामिल रही।
इन मांगो को विधानसभा मे रखते हुए विधायक ने कहा कि जनता से जुड़े हर मुद्दे को मजबूती से उठाना ही मेरी प्राथमिकता है।