19 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से बन रही रेलवे रोड स्थित मल्टी लेवल पार्किंग का गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार सदन मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिंपल ने नगर परिषद एक्स ई एन विकास धीमान व निर्माण कार्य के ठेकेदार संजीव शर्मा की उपस्थिति में मुआयना किया। मौके पर मंडल प्रधान ने कार्य को गति देने को कहा और पार्किंग को जल्द शुरू करने को कहा। मंडल प्रधान ने बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में अंबाला छावनी विकास की राह पर है और इसी विकास कार्य के बल पर आज अंबाला छावनी की तस्वीर बदल गई है।
उन्होंने बताया कि मल्टी लेवल पार्किंग बनने के बाद अंबाला छावनी में वाहनों से लगने वाला जाम व पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होंने बताया कि मल्टी लेवल पार्किंग में तीन फ्लोर है जिसमें 600 से अधिक गाड़ियां खड़ी की जा सकती है उन्होंने बताया कि मल्टी लेवल पार्किंग में लिफ्ट भी लगाई जा रही है उन्होंने कहा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है जिसके जीते जागते प्रमाण लघु सचिवालय शहीदी स्मारक नागरिक अस्पताल कैंसर अस्पताल सुभाष पार्क रिंग रोड अंबाला साहा हाईवे अटल बैंक व शॉपिंग स्क्वायर आधुनिक फायर ब्रिगेड स्टेशन हम सबके सामने हैं।
उन्होंने बताया कि मल्टी लेवल पार्किंग बहुत जल्द शुरू कर दी जाएगी। मुआयने की सारी जानकारी गृह मंत्री अनिल विज के संज्ञान में लाई जाएंगी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवं अभिकांत वत्स ने दी।