December 4, 2025
Pic 3

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय वाला एक AI जनरेटेड वीडियो एक्स पर ट्वीट किया है जिस पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कड़ा पलटवार किया है।

आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने अगर ऐसा वीडियो डाला है तो कांग्रेस ने करोड़ों व गरीब लोगों का अपमान किया है, कोई भी आदमी छोटे से छोटा काम करके भी ऊपर जा सकता है जो हमारे प्रजातंत्र की खूबसूरती है लेकिन कांग्रेस इसको लात मारने में लगी हुई है। मंत्री अनिल विज ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी पहले पोस्टर लगाया करते थे लेकिन आज मंत्री हैं। उन्होंने कहा अनेकों लोग है जो छोटे-छोटे काम करके ऊपर तक आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ऐसा कर रही है तो वह प्रजातांत्रिक तरीके, प्रजातांत्रिक सिस्टम और प्रजातांत्रिक व्यवस्था का घोर अपमान कर रही है।

‘रात को मुर्दाघर घूमने वालों को ही दिखते हैं अलग-अलग भगवान’: तेलंगाना सीएम के ‘कितने भगवान’ वाले बयान पर अनिल विज का तीखा व्यंग

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि हिंदुओं के आखिर हजारों भगवान हैं बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कि हमारे कितने भी भगवान हो लेकिन दृष्टि एक ही है, हमारी भावना एक है, हमारा उनके प्रति आदर और सम्मान का भाव एक ही है। मंत्री अनिल विज ने व्यंग करते हुए कहा कि जो रात को मुर्दाघर में जाकर घूमते हैं उन्हें ही विभिन्न भगवान नजर आते होगे। हमारे लिए तो सब एक ही है, हमारे इतने सारे भगवान मिलकर नास्तिकों का दिमाग भी ठीक कर देंगे।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज बोले: ‘हर शब्द का अर्थ होता है, नाम से ही स्पष्ट होता है कार्यालय कौन सा है’

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी राज्य भवनों का नाम लोक भवन करने का निर्णय लिया है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि नाम हमारी भाषा में नाउन (संज्ञा) नहीं होते बल्कि एडजेक्टिव (विशेषण) होते हैं, हर शब्द का अर्थ होता है इसलिए उसका यह नाम रखा गया है। नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि यह कौन सा कार्यालय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *