दिखाई दे रही है तस्वीर फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र में बने कब्रिस्तान की है जहां 13 तारीख को 17 साल की लड़की की मौत हो गई थी। घर में अकेली लड़की को पंखे से लटका देख परिजनों ने इसे आत्महत्या का मामला मान लिया और धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार उसके शव को दफना भी दिया गया
लेकिन घटना में रोचक मोड़ तब आया जब मृतक लड़की के भाई को इस आत्महत्या पर शक हुआ और उसने आसपास के सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी में कुछसीसीटीवी में कुछ ऐसा दिखा जिससे उनका शक यकीन में बदल गया। मृतका के परिजनों के मुताबिक सीसीटीवी में चार-पांच युवक उनके घर में घुसते हुए निकलते हुए ऊपर चढ़ते हुए नीचे आते हुए इस तरह से दिखाई दिए।
जिसके बाद इस मामले में पुलिस को सूचित किया गया और फरीदाबाद के टी कमिश्नर से अपील की गई। पुलिस ने इस मामले में कार्र वाई करते हुए आरोपियों से पूछताछ की। अपील पर डिप्टी कमिश्नर ने एसडीएम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए 4 दिन पहले दफन हुए शव को 4 दिन पहले दफन हुए शव को निकालने के आदेश दिए जिससे कि उसका पोस्टमार्टम कराया जा सके।