April 2, 2025
278590622_1972307156307344_1820786951075136193_n

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला शहर में टीबी, छाती एवं हृदय रोग अस्पताल निर्माण के लिए जो वायदा अम्बाला शहर में विधायक असीम गोयल के समक्ष जनता से किया था, उसे पूरा करके दिखाया है।

कुछ वर्ष पहले विधायक असीम गोयल ने चुनावी जीत के बाद अम्बाला शहर में धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की थी। इसी कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री विज ने मंच से आधुनिक टीबी अस्पताल निर्माण कराने की घोषणा जनता के समक्ष की थी। अब इसी टीबी अस्पताल निर्माण के लिए 54.38 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री की ओर से किया गया वायदा पूरा हो चुका है।

गुरुवार विधायक असीम गोयल ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंच उनका आभार जताया। विधायक असीम गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अथह प्रयासों से ही टीबी अस्पताल निर्माण के लिए प्रशासनिक मंजूरी मिल सकी है। विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया।

टीबी अस्पताल का निर्माण प्राथमिकता में शामिल रहा : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि टीबी अस्पताल का निर्माण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहा है। शहर में आधुनिक एवं बेहतर टीबी अस्पताल बने इसके लिए वह उनके द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं और इसी का परिणाम है कि अस्पताल निर्माण के लिए 54.38 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी जहां बीमारियों का ईलाज तो हो सकेगा साथ ही मरीजों को सुविधाएं मिलेगी। जिन बीमारियों के लिए ईलाज के लिए उन्हें दूर जाना पड़ता था अब अम्बाला शहर में ही उसका पूरा ईलाज होगा। यह टीबी अस्पताल दिल्ली छोड़ उत्तर भारत में अपनी तरह का पहला अस्पताल होगा। अस्पताल में टीबी के अलावा छाती एवं ह्रदृय संबंधी बीमारियों की जांच एवं ईलाज होगा। इसके अलावा यहां पर आधुनिक स्टेट ऑफ आर्ट प्रयोगशाला भी बनाई जाएगी।

दो एकड़ में सौ बेड का बनेगा पांच मंजिला अस्पताल

गौरतलब है कि अम्बाला शहर में आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रदेश का पहला पांच मंजिला टीबी, छाती एवं हृदय रोग अस्पताल बनेगा जिसका हरियाणा ही नहीं अन्य राज्यों की जनता को भी लाभ मिलेगा। सौ बेड का यह अस्पताल लगभग दो एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इसकी एक बिल्डिंग में ओपीडी एवं रूम होंगे जबकि दूसरी पांच मंजिला बिल्डिंग में आधुनिक प्रयोगशाला होगी। अस्पताल को टीबी और हृदय रोग की ट्रेनिंग के लिए नोडल सेंटर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। जाएगा। यहां डॉक्टरों के अलावा लैब तकनीशियन एवं एनटीईपी स्टाफ की ट्रेनिंग कराई जा सकेगी। अस्पताल में आधुनिक प्रयोगशाला बनेगी जहां 24 घंटे के भीतर ही सेंपल रिपोर्ट तैयार होगी। अस्पताल में रेडियोलॉजी डिपॉटेमेंट भी होगा जहां एक्सरे, अल्ट्रासाउंड एवं सीटी स्कैन सुविधा होगी। इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं अस्पताल में होगी जिनका मरीजों को लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *