गुडगांव के घामडोज गांव के समीप लगे टोल को लेकर अब संघर्ष समिति ने बड़ा ऐलान किया है टोल की समस्या को लेकर 18 अप्रैल सोमवार को टोल को दोनों तरफ से पूरी तरह से जाम कर क्षेत्र के लोग प्रदर्शन करेंगे। इसी प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करते हुए कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में एक महापंचायत का आयोजन किया गया इस महापंचायत की अध्यक्षता पूर्व एसपी महाराज सिंह ने की।
एसडीएम के समक्ष टोल प्रशासन ने 12 अप्रैल तक का समय मांगा था लेकिन समय और निकल जाने के बाद भी अभी तक कोई भी उन्हें ठोस जवाब नहीं दिया गया इसी को लेकर समिति का कहना है कि क्षेत्र के लोगों का टोल माफ हो ।
इस मौके पर व्यापार मंडल संघ के प्रधान ने बताया कि धरना प्रदर्शन को लेकर जल्द ही व्यापार मंडल संघ की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सोहना के व्यापारी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। 18 अप्रैल को टोल जाम में पूरी तरह से सोहना के व्यापार मंडल संघ संघर्ष समिति का साथ देगा व यह प्रदर्शन मांग नहीं माने जाने तक चलता रहेगा
टोल के आस पास आने वाले गांव के लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा किल्लत और आसपास के दर्जनों गांवों को है जिन्हें आए दिन इस टोल को पार करके अपने खेतों पर जाना पड़ता है ।वहीं उनका थाना भी दूसरी तरफ पड़ता है।
इस समस्या को लेकर गांव के लोग असमंजस की स्थिति में है गांवों के लिए अभी तक टोल प्रशासन ने कोई भी खुलासा नहीं किया है इसी को लेकर आसपास क्षेत्र के लोग पूरी तरह से संघर्ष समिति का इस आंदोलन में साथ देंगे।