सोनीपत के गन्नौर में रहने वाली 55 साल की यशवंती दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में बतौर चपरासी के पद पर तैनात थी और उसका बेटा दीपक बेरोजगार था और वह आए दिन अपनी मां से अपनी ऐश आराम की जिंदगी जीने के लिए पैसों की डिमांड करता था, और 10 अप्रैल की देर रात यशवंती ने अपने बेटे दीपक को उसके ऐशो आराम के लिए पैसे नहीं दिए तो उसने अपनी मां यशवंती की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया जिसके बाद सोनीपत गन्नौर थाना पुलिस ने इस पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए दीपक को गिरफ्तार कर दिया और आज दीपक को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर दिया गया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए गन्नौर थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि दीपक ने अपनी मां यशवंती की गोली मारकर हत्या की थी क्योंकि वह अपनी जरूरतें पूरा करने के लिए अपनी मां से पैसों की डिमांड कर रहा था लेकिन उसकी मां यशवंती ने उसे पैसे नहीं दिए जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया उन्होंने बताया कि मृतक यशवंती दिल्ली शिक्षा विभाग में चपरासी के पद पर तैनात थी और आज उसके बेटे को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।