सोनीपत के गन्नौर में अगवानपुर रोड पर घरेलू कहासुनी के बाद युवक ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या दी। महिला दिल्ली के सरकारी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मी थी। महिला के पति व दो बेटों की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच व परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार अगवानपुर रोड निवासी सतवंती (55) रविवार को अपने घर में सो रही थी। सतवंती दिल्ली के सरकारी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मी थी। उनके पति दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में कार्यरत थे। उनकी मौत के बाद सतवंती को एक्सग्रेसिया के तहत नौकरी मिली थी। देर रात बेटे ने कहासुनी के बाद सतवंती को गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गई। परिवार के सदस्य उसे लेकर खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मामले की सूचना गन्नौर थाना पुलिस को दी है। गन्नौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला सतवंती के दो बेटों की पहले ही मौत हो चुकी है। जिसमें बड़े बेटे की मौत के बाद उसकी पत्नी की शादी सतवंती के हत्यारोपी बेटे के साथ की गई थी। पुलिस जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।
गन्नौर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि खानपुर पीजीआई से सूचना मिली थी कि एक महिला की मौत हो गई है खानपुर पीजीआई पहुंचकर बातचीत हो सतवंती नाम की महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी सतवंती के भतीजे ने हमें शिकायत दी सतवंती के बेटे ने ही सतवंती की पैसे के लेनदेन को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी प्राथमिक जांच में लग रहा है कि फायरिंग इंजरी से महिला की मौत हुई है मृतक महिला का बेटा दीपक है जो वह बेरोजगार है और वह अपने खर्चे के लिए मां से पैसे की डिमांड करता था मां ने पैसे नहीं दिए तो अपनी मां की गोली मारकर अपनी हत्या कर दी मृतक महिला दिल्ली में शिक्षा विभाग में पीएन के पद पर कार्यरत थी इस पूरे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है ताकि जल्दी से जल्दी मृतक महिला के बेटे की गिरफ्तारी की जा सके।