May 10, 2025
drone damage

पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन आज (10 मई) पंजाब पर अटैक किया। पठानकोट में लगातार 55 मिनट तक धमाके हुए। पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल और बम दागने के साथ फायरिंग भी की गई। यहां दुकानें बंद करा दी गई हैं। पहले सुबह 5 बजे तेज धमाके सुनाई दिए थे।

बठिंडा, फाजिल्का अमृतसर और फिरोजपुर में भी सायरन बज रहे हैं। फिरोजपुर की DC दीपशिखा शर्मा ने कहा कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहें। खिड़कियों से दूर रहें। प्रशासन से हरी झंडी का इंतजार करें।

जालंधर में सुबह 8 बजे धमाके हुए। आदमपुर एयरबेस के पास सुबह 15 मिनट धमाकों की आवाज सुनी गई। नाहला गांव में मिसाइल गिरी। हालांकि इससे नुकसान नहीं हुआ। यहां कैंट और आदमपुर में बाजार बंद कर दिया गया है। इसके साथ फिरोजपुर और कपूरथला में भी बाजार बंद करा दिए हैं। सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।

अमृतसर के खासा और गांव वडाला में सुबह सेना ने ड्रोन गिराए। वडाला में घर में आग लग गई। मानसा के गांव मल सिंह वाला मे देर रात मिसाइल गिरी। होशियारपुर में टांडा उड़मुड़ के गांव सुंदरा पुत्तां, जालंधर के करतारपुर मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। अमृतसर में राजासांसी के मुगलानी कोट गांव, तरनतारन और फिरोजपुर में ड्रोन के टुकड़े बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *