आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के कोटे को तो सरकार ने वापिस ले लिया लेकिन अब 134A के तहत छात्रों के साथ धोखा कर रही है क्योंकि 134A के अंदर वहीं छात्र आते हैं जो गरीब परिवार के सदस्य हैं!
उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार सबको है चाहे गरीब हो या अमीर हो अब सरकार गरीब आदमियों से शिक्षा का अधिकार भी छीनना चाहती है जो कि गलत है वहीं उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे नेता व अधिकारी हर बार गलत फैसला लेते हैं जो कि जनता हित के नहीं होते और खिलाड़ियों का फैसला तो बिलकुल गलत था क्योंकि एक खिलाड़ी बड़ी मुश्किल से बनता है
हर खिलाड़ी की उम्मीद होती है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर एक अच्छा पद पाए लेकिन सरकार ने खिलाड़ियों के साथ जो धोखा किया था वह गलत था हालांकि मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि जरूर आई है वे सरकार का धन्यवाद करते हैं
उन्होंने सरकार को घरते हुए कहा कि सरकार एक तरफ तो लोगों को शिक्षित करने का ढिंढोरा पीट रही है वहीं दूसरी तरफ 134A के तहत आने वाले गरीब परिवारों के बच्चों से शिक्षा छीन रही है जो की गलत है सरकार प्राइवेट स्कूलों के संचालकों के दबाव में है और इसी लिए यह फैसला लिया है जो कि गलत है अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो वह एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे ।