हरियाणा BJP के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप केस की गवाह मीडिया के सामने आई।
बुधवार को पंचकूला में कॉन्फ्रेंस कर पीड़िता की सहेली ने कहा कि वह कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा।
मुझे तो केस दर्ज होने के बाद पता चला कि मुझे गवाह बनाया है। इनका कुछ इश्यू है। इन्होंने कहा कि इन्हें पैसे मिलेंगे और एक यह कि फ्रेंड के बॉस (अमित बिंदल) को चेयरमैनशिप की टिकट मिलेगी।
सहेली ने कहा कि अगर इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या वह चिल्लाती नहीं। आसपास के लोगों को पता नहीं चलता। यह पूरा मामला झूठा है।