झज्जर के गांव तलाव में कूंए से पत्थर बंधे हुए मिले एक युवक के शव का राज उसकी पोस्टमार्टम रिर्पोट खोलेगी। इसके लिए बकायदा पुलिस ने मैडिकल बोर्ड से मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम कराने का फैसला लिया है।
हांलाकि इस मामले में मृतक किशोर प्रदीप के परिजनों ने किसी भी प्रकार की शिकायत पुलिस को नहीं दी है। लेकिन मामले की असलीयत क्या है इसके लिए पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को रोहतक पीजीआई भेजा है।
जानकारी अनुसार झज्जर के गांव तलाव के एक परिवार ने तीन रोज पूर्व पुलिस में प्रदीप की गुमशुदगी की रपट दी थी। रपट दर्ज भी कर ली गई थी। लेकिन गत दिवस प्रदीप का शव गांव के ही कूंए से बरामद हुआ।
प्रदीप का शव एक पत्थर से बांधकर डाला गया था। लेकिन इस मामले में कोई ओर संलिप्त है या फिर स्वयं प्रदीप ने ही इस घटना को अंजाम दिया हो इसका पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है।
इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि प्रदीप के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को रोहतक पीजीआई भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।