April 21, 2025
deepak babria

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया का बयान

हरियाणा कांग्रेस की टिकटों को लेकर आज होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक टली

अब कल से शुरू होंगी बैठके

अजय माकन को अध्यक्षता में होगी बैठक

आज से शुरू होनी थी बैठक अब कल से होगी

दुष्यंत चौटाला के बयान पर कहा

JJP और बीजेपी दोनों पुराने साथी है

अलग-अलग बातें करते रहते हैं

पूरा हरियाणा जानता है कि 75 पर की बात, यही करते थे

यमुना पार की बातें भी यही करते थे

और बाद में इन्होंने क्या किया

पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार ,ड्रग्स की जाल बिछा दी

उड़ता हरियाणा बना दिया

हर परिवार से किसी न किसी व्यक्ति की मौत हो गई

आज भी नयाब सिंह सैनी को उनसे प्रेम है

आप समझ सकते हैं कि उनको कौन सा प्रेम होगा!!??

कंगना रनौत के बयान पर बोले दीपक बाबरिया

किसानों को लेकर बयान दिया है कंगना रनौत ने

खेल-खेल में बन गई है संसद

इस तरीके से कुछ भी बयान बाजी कर देती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *