September 20, 2024

कुरुक्षेत्र में आयोजित दलित सम्मान स्वाभिमान समारोह में अनूसूचित जाति के लोगों ने एक स्वर में प्रण लिया कि बाबा साहब का अपमान करने वाली कांग्रेस को सत्ता में नहीं आने देंगे। हजारों की संख्या में आए समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्रियों के सामने विश्वास दिलवाया कि बाबा साहब का सम्मान करने वाली भाजपा की सरकार डंके की चोट पर बनाई जाएगी।

समारोह में केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम, सांसद नवीन जिंदल, कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल, समारोह के आयोजक सुदेश कटारिया,अशोक तंवर सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी डॉ. भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया।

कांग्रेस नेता अपने परिवारों के लोगों को भरत रत्न देते रहे, लेकिन संविधान लिखने वाले महान शख्सियत डॉ. भीमराव अंबेडकर को कभी भारत रत्न देने की बात नहीं कही। जब कांग्रेस को जनता ने सत्ता से बेदखल कर दिया तब जा कर बाबा साहब को भारत रत्न मिला। जिस संविधन में बाबा साहब ने दलितों, पिछड़ों वंचितों को बराबरी का हक दिया है, कांग्रेस ने हमेशा उस पवित्र संविधान का अपमान किया।

मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के लोग बताएं कि उनके शासनकाल में दलितों पर कितने अत्याचार हुए, मिर्चपुर कांड, गोहाना कांड किसी से छिपा नहीं है। कांग्रेस ने संविधान में बहुत सारे बदलाव किये लेकिन आज कांग्रेस के ही लोग झूठ फैला रहे हैं कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है। ऐसे लोगों से बचकर रहना हे, उनके बहकावे में न आएं।

मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस ने तो आरक्षण भी मजबूरी में दिया, क्योंकि संविधान में था, लेकिन आरक्षण की सीट कभी पूरा नहीं होने दी। बैकलॉग की सीट आज तक खाली है, उसे भाजपा भर रही है। भाजपा ने अंत्योदय की भावना से जितनी भी योजनाएं चलाई उसका सबसे ज्यादा लाभ अनुसूचित जाति के लोगों को घर बैठे मिल रहा है। मनोहर लाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र में संत रविदास का भव्य स्मारक बनेगा। यहां उमड़ी भीड़ देखकर विश्वास हो गया है कि भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है।

दबंग लोग लाइन में नहीं लगने देते थे
केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में जब कांग्रेस का राज होता था तो दबंगई चलती थी, निर्बल,दलितों और अनुसूचित जाति के लोगों को ये दबंग लोग लाइन में भी नहीं लगने देते थे। हमने परिवार पहचान पत्र बनवाए और ऐसे लोगों को घर बैठे सुविधा पहुंचाने का काम किया। आयुष्मान कार्ड बनवाए, गैस सिलेंडर सहित कई तरह की सुविधाएं दी। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के शासन के समय 27 लाख बीपीएल कार्ड थे, लेकिन भाजपा की सरकार दस साल रही और अब 51 लाख बीपीएल कार्ड हैं।

कांग्रेस तो पेपर रद करवा देती थी
मनोहर लाल ने कहा कि पिछली सरकारों में दलितों ओर अनुसूचित जाति के युवाओं को नौकरी में हिस्सा नहीं दिया जाता था, भ्रष्टाचार होता था, पेपर रद्द कर दिए जाते थे, इंटरव्यू में भी फैल कर दिया जाता था। लेकिन भाजपा की सरकार बनी तो सबसे पहले मैरिट के आधार पर नौकरी देनी शुरू की।

इस समाज के युवाओं को अतिरक्त पांच नंबर दिए और नौकरियों में हिस्सेदारी बढ़ाई। लेकिन इसमें भी कांग्रेस ने रोडा अटकाया और भर्ती रोको गैंग बनाया। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के राज में नेताओं और अधिकारियों के बच्चे नौकरी लगते थे। लेकिन हमने मैरिट के आधार पर नौकरी दी और जब एचसीएस का रिजल्ट निकाला तो रिक्शा वाले का बेटा भी अफसर बना।

बूथ कैप्चरिग करती थी कांग्रेस, दलितों को वोट नहीं डालने देते थे
दलित सम्मान स्वाभिमान समारोह में केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 2014 से पहले चुनाव होते थे तो कांग्रेस नेता बूथ कैप्चरिंग कर लेते थे। अनुसूचित जाति के लोग वोट डालने आते थे तो उन्हें भगा दिया जाता था, उन्हें वोट नहीं डालने दिए जाते थे, उनके नाम के वोट भी खुद ही डाल देते थे। लेकिन भाजपा ने इस दबंगई को खत्म किया और अब सभी बिना डरे वोट डालते हैं।

कांग्रेस भ्रम फैला रही
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एक अक्टूबर को चुनाव हैं, लेकिन उस दौरान पांच छुट्टियां हैं, हम चाहते हैं कि वोटिंग ज्यादा से ज्यादा हो, इसलिए तारीख आगे बढ़ाने के लिए हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा। लेकिन कांग्रेसी भ्रम फैला रहे हैं कि भाजपा हार के डर से ऐसा कर रही है। कांग्रेस वालों का ये झूठ नहीं चलेगा। तारीख बढ़ेगी या नहीं ये चुनाव आयोग का काम है, लेकिन आप लोग कहीं छुट्टी मनाने की बजाए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

यूनाइटेड पेंशन लागू होगी
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पेंशन को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने यूनाइटेड पेंशन स्कीम बनाई है, इसमें सरकार का हिस्सा साढ़े अठारह प्रतिशत होगा, यह स्कीम ओल्ड पेंशन स्कीम से अलग नहीं है। कुछ राज्यों ने इसे लागू कर दिया है और आचार संहिता खत्म होने के बाद इसे हरियाणा में भी लागू कर दिया जाएगा। मनोहर लाल ने यह भी कहा कि आरक्षण में क्रीमी लेयर नहीं चलेगा, लेकिन कांग्रेस इस बात को लेकर झूठ फैला रही है। कांग्रेस नेताओं के ऐसे झूठ से बचकर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *