December 28, 2025
01

भाजपा की जन आशीर्वाद रैली को ले कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने मुख्यमंत्री व् परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल के झूठ को बेनकाब किया हैI जैन ने आरोप लगाया है की रैली में मंत्री ने अम्बाला शहर के विकास को लेकर झूठ के रिकॉर्डों की झड़ी लगा दीI

उन्होंने कहा की रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्ता भी मंत्री के झूठ पर हँसते रहेI उन्होंने कहा की लंबित पड़ी किसी भी योजना पर मंत्री ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दियाI जैन वीरवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात कर रहे थेI

कनेक्टिविटी का दावा झूठा

प्रदेश कांग्रेस मनिफेस्टो कमेटी के सदस्य एडवोकेट रोहित जैन ने कहा की परिवहन राज्य मंत्री ने रैली के मंच से ये कहा की उन्होंने अम्बाला शहर की कनेक्टिविटी के लिए शानदार काम किया l उन्होंने कनेक्टिविटी के लिए शहर के इंको, जंडली, घेल व् रेलवे स्टेशन के पास करोड़ों रूपये की लागत से अंडरब्रिज बनाने की वाहवाही लूटीl

जैन ने कहा की मंत्री को बरसाती सीजन में इन अंडरब्रिजों में होने वाले जलभराव की हकीकत भी बतानी चाहिए थीl उन्होंने कहा की बरसाती सीजन में अंडरब्रिज जलभराव के कारण तालाबों में तब्दील हो जाते हैंl उस समय यहाँ से गुजरने वाले लोग इस विकास को जी भर कर गालियाँ देते हैंl उन्होंने कहा की मंच से मंत्री ने करोड़ों रूपये की उन योजनाओं की भी वाहवाही लुटने की कोशिश की जिन पर अभी तक काम ही शुरू नहीं हो पायाl

जैन ने कहा विकास के नाम पर पूरे शहर की दुर्गति हो गयीl तमाम बड़ी योजनायें भ्रष्टाचार के फेर में फंस कर अधर में लटकी हुई हैं l जैन ने कहा ये बेहद हास्यास्पद है की मंच से मंत्री ने इन योजनाओं को तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर पूरा करने का जनता से झूठा वायदा किया हैl जैन ने कहा मंत्री को यह मालुम होने चाहिए की प्रदेश से भाजपा की विदाई होने जा रही हैl सब पता होते हुए भी वे लोगों से झूठ बोल रहे हैंl

70 दिन में सीएम् ने की झूठी घोषणाएं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोहित जैन ने कहा की रैली के मंच से सीएम् भी लोगों से झूठे वायदे करते रहेl उन्होंने कहा की अपने 70 दिन के कार्यकाल में मुख्य्मन्त्री ने विकास के नाम पर 70 से ज्यादा झूठ बोले हैंl उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने अब तक प्रदेश के विकास के लिए जितनी भी घोषणाएं की कोई भी लागू नहीं हो पायीl मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर अपनी सत्ता बचाने के लिए इन योजनाओं के जरिये झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है l

जैन ने कहा की अगर मुख्यमंत्री सही मायने में जन हितेषी होते तो घोषित सभी घोषणाओं को लागू करवाने के लिए तुरंत अधिसूचना जरी करवातेl मगर उन्होंने ऐसा नहीं कियाl सिर्फ चुनाव में राजनैतिक लाभ के लिए जनता से झूठे वायदे किये l उन्होंने कहा की हाथों से प्रदेश की सत्ता खिसकते देख कर मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के तमाम छोटे बड़े नेता झूठ बोल रहे हैंl

लंबित योजनाओं को सबसे पहले किया जाएगा पूरा

जैन ने कहा की कांग्रेस के सत्ता में आते ही सबसे पहले अम्बाला शहर विधानसभा के विकास को गति दी जाएगीl इसके लिए भ्रष्टाचार की वजह से लटकी योजनाओं की जांच करवा कर उन्हें पूरा करवाया जाएगा l

शहर को बेसहारा पशुओं के साथ आवारा कुत्तों से भी निजात दिलाई जाएगीl एनडीसी, एनओसी व् प्रॉपर्टी टैक्स जैसी गंभीर समस्याओं का योजनाबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगाl पानी निकासी के साथ बिगड़ी सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त कराया जाएगाl उन्होंने कहा की लोगों की बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही होगीl इस दौरान कई कांग्रेसी नेता भी मौके पर मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *