September 20, 2024

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने तक दिल्ली सरकार द्वारा झज्जर जिले के गांव गुभाना-माजरी तक बस सेवा के विस्तार पर गांव के लोगों को बधाई दी। इससे आसपास के 12 गावों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि गांव गुभाना और माजरी तक बस के विस्तार की मांग बहुत पुरानी थी।

जिसे अब दिल्ली सरकार ने पूरा कर दिया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार लोगों को सुगम और विश्वस्तरीय परिवहन सुविधा मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने 2023 में भी बाढ़सा एम्स तक कनेक्टिविटी के लिए डीटीसी चलाई थी।

उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गांव गुभाना-माजरी से 848 रूट नंबर की बस को हरी झंडी दिखा दी है। इसको लेकर लोगों में खुशी की लहर है।

इस बस रूट 848 के गुभाना-माजरी गांव तक चलने से गुभाना, माजरी, लुकसर, गंगडवा, गोयला, खेड़का, देशलपुर, शाहपुर, खुंगाई, जगरतपुर, खरमान और बुपनिया ग्रामवासियों को भी अब दिल्ली आने-जाने में कठिनाई नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि इस अब गांव गुभाना और माजरी समेत आसपास के गांव के लोगों को बेहतरीन इलेक्टिक बसों में सफर करने का मौका मिलेगा। जो हमरी माताएं बहनें धूप और बारिश में दो ढ़ाई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर थी। वो अब बिना किसी किराए के अच्छे से सफर कर पाएंगी।

उन्होंने कहा कि नजफगढ़ बॉर्डर से झज्जर जिले के गांव गुभाना और माजरी की दूरी केवल 2 किलोमीटर है। लेकिन यहां सार्वजनिक बसों की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण गांववासियों को दिल्ली आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

पिछले साल भी हमने इन गांवों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर इस मांग को दिल्ली तक पहुंचाया था। गांववासियों ने दिल्ली सरकार की बसें जो नजफ़गढ़ के बाकरगढ़ गांव तक जाती है, उन्हें गुभाना और माजरी गांव तक विस्तारित करने के लिए दिल्ली सरकार से मांग की थी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश की माताओं और बहनों को पूरे हरियाणा में फ्री बस सुविधा मिलेगी और प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *